75 किमी माइलेज वाली Bajaj Platina ने जीता गरीबो का दिल, अब केवल महज 10 हजार में करें अपने नाम

नई दिल्ली :-  भारत में माइलेज बाइक्स की खूब मांग रहती है. बजाज ऑटो की एक शानदार माइलेज बाइक प्लेटीना 100 मानी जाती है. कंपनी के अनुसार यह बाइक करीब 75 से 80 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है. वहीं बजाज प्लेटीना (Bajaj Platina 100) को आप 10 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करके घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं बजाज प्लेटीना 100 के फाइनेंस प्लान के बारे में.

10 हजार देना होगा डाउनपेमेंट

बजाज प्लेटीना 100 की एक्स शोरूम कीमत 68685 रुपये है. वहीं आरटीओ और टैक्स जोड़कर ऑनरोड कीमत बढ़कर 82394 रुपये हो जाती है. ऐसे में अगर अब आप 10 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो बैंक से आपको 72394 रुपये का लोन मिल जाएगा. यह लोन बैंक आपको तीन सालों के लिए यह लोन प्रदान करेगा और इस लोन अमाउंट पर आपसे 10.5 फीसदी का ब्याज भी वसूलेगा. इसके बाद आफको बजाज प्लेटीना 100 के लिए अगले तीन सालों तक 2371 रुपये की EMI देनी होगी. इस हिसाब से देखा जाए तो तीन साल में आप बैंक को करीब 12405 रुपये का ब्याज देंगे.

क्या है खास

बजाज प्लेटीना 100 में कंपनी ने 102 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 7.9 पीएस की मैक्स पावर के साथ 8.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ इस बाइक का वजन करीब 117 किलोग्राम है. इस बाइक में ड्रम ब्रेक दिए हुए हैं. साथ ही इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया हुआ है. साथ ही बाइक में डीआरएल, स्पीडोमीटर, फ्यूल गॉज, टैकोमीटर, एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम और 200 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिल जाता है.

कितनी है कीमत

बजाज प्लेटीना 100 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 68 हजार रुपये है. वहीं बाजार में यह बाइक होंडा साइन (Honda Shine), टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sports) और हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देती है. वहीं यह देश की बेहतरीन माइलेज बाइक्स में से एक है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top