ऑटो News: मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक ऑल्टो K10 (Alto K10) को 6 एयरबैग के साथ अपडेट कर दिया है, जिससे इसकी कीमत में 6,000 रुपये से 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में सेलेरियो (Celerio) और ब्रेजा (Brezza) में भी 6 एयरबैग जोड़े गए थे और अब ऑल्टो K10 (Alto K10) को भी यह अपडेट मिला है। हालांकि, इस बदलाव के अलावा गाड़ी के इंजन और अन्य मैकेनिकल फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
ऑल्टो K10 का नया सेफ्टी पैक
मारुति सुजुकी अब ऑल्टो K10 में ज्यादा सुरक्षा देने पर जोर दे रही है। इस अपडेट के बाद कार में निम्नलिखित सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हो गए हैं। अब इसमें 6 एयरबैग (फ्रंट + साइड + कर्टेन एयरबैग्स), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), 3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी पैसेंजर्स के लिए, रियर पार्किंग सेंसर और लगेज-रिटेंशन क्रॉसबार जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं
ऑल्टो K10 (Alto K10) में पहले की तरह ही 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (67hp) मिलता है, जो E20 फ्यूल-कम्पैटिबल है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑप्शन के साथ आती है। इसके अलावा, Alto K10 का फैक्ट्री-फिटेड CNG वेरिएंट भी पहले की तरह उपलब्ध रहेगा।