नई दिल्ली :- एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की लाइफ कितनी होती है? ये ऐसा सवाल है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले ज्यादातर लोगों के दिमाग में आता है। क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर से होने वाली बचत और उसके लिए नई बैटरी पर होने वाला खर्च ही आपकी असली बचत तय करता है। दरअसल, इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को इस तरह बनाया जाता है कि वह कई सालों तक बिना किसी परेशानी के साथ काम करें। आमतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों में लिथियम ऑयन का उपयोग कर बैटरी को बनाया जाता है, जिससे इनकी उम्र काफी ज्यादा हो जाती है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बैटरी की लाइफ 5 साल से ज्यादा होती है।
80000 Km तक की वारंटी
देश में मिलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी को कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं। इन पर कंपनियों की तरफ से बैटरी पर वारंटी भी दी जाती है। आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर करीब 5 से 7 साल या 80000 Km तक की वारंटी दी जाती है। नया इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के बाद बैटरी को चार्ज करने में काफी कम समय लगता है। जैसे-जैसे बैटरी पुरानी होती जाती है, इसका चार्जिंग टाइम भी बढ़ने लगता है। ऐसे ही नई बैटरी चार्ज होने के बाद जल्दी खत्म नहीं होती। उसकी रेंज भी काफी ज्यादा होती है। लेकिन जब बैटरी खराब होने लगती है तो कम चलाने पर भी बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है। इससे वाहन की रेंज भी कम हो जाती है।
बैटरी को फुल चार्ज करने से बचें
सालभर के अलग-अलग मौसम भी बैटरी की लाइफ पर असल डालते हैं। देश में जिन इलाकों में शून्य से नीचे तापमान होता है। वहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी पर असर हो सकता है। इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी खराब होने की परेशानी हमारी लापरवाही के कारण भी होती है। बैटरी को कभी-भी ओवर चार्ज नहीं करना चाहिए। लगभग सभी कंपनियों की ओर से इस बात की जानकारी दी जाती है कि किस वाहन को चार्ज करने में कितना समय लगता है। ऐसे में ओवर चार्ज से बचना चाहिए। हो सके तो बैटरी को कभी भी 100% तक फुल चार्ज ना करें। इसें 90% तक ही चार्ज करें।
सभी पर अलग-अलग वारंटी
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर NMC (निकेल मैंगनीज कोबाल्ट) सेल केमिस्ट्री के साथ लिथियम-आयन का उपयोग करता है, जिसकी लाइफ 800 चार्जिंग सर्कल है, जो ओडोमीटर पर 75,000 किमी तक है। कंपनी इस पर 3 साल या 50,000 km तक की वारंटी मिलती है। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक अपने स्कूटर पर 8 साल या 80,000 Km तक की वारंटी मिलती है। एथर एनर्जी की तरफ से इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल या 30,000Km तक की वारंटी दी जाती है। हालांकि, मॉडल के हिसाब से ये वारंटी बढ़ भी जाती है।