Mahindra Scorpio N डीजल के बेस वेरिएंट को सिर्फ इतने रूपए में लाए घर, 5200 रूपए बनेगी EMI

नई दिल्‍ली :- महिंद्रा की ओर से कई सेगमेंट में एसयूवी की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर Mahindra Scorpio N की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी के डीजल इंजन वाले बेस वेरिएंट को पांच लाख रुपये की Down Payment देने के बाद खरीदकर घर लाना है तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
 

Mahindra Scorpio N Diesel Price

Mahindra की ओर से Scorpio N के डीजल बेस वेरिएंट के तौर पर Z2 को ऑफर किया जाता है। कंपनी इस एसयूवी के बेस वेरिएंट को 14.39 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवा रही है। अगर इसे दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो 14.39 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन, इंश्‍योरेंस भी देना होगा। इस गाड़ी को खरीदने के लिए करीब 1.85 लाख रुपये का रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स, करीब एक लाख रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इसके अलावा इस पर 29 हजार रुपये अन्‍य खर्च के देने होंगे। इसके बाद गाड़ी की दिल्‍ली में ऑन रोड कीमत 17.53 लाख रुपये हो जाती है।

पांच लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर Mahindra Scorpio N के डीजल बेस वेरिएंट Z2 को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में पांच लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 12.53 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 12.53 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 20164 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

कितनी महंगी पड़ेगी Car

अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 12.53 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 20164 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Mahindra Scorpio N के डीजल बेस वेरिएंट Z2 के लिए करीब 4.40 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 21.93 लाख रुपये हो जाएगी।

किनसे होता है मुकाबला

Mahindra की ओर से Scorpio N को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV 700, MG Hector, Tata Safari जैसी एसयूवी के साथ होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top