बाइक प्रेमियों के लिए गुड न्यूज़, अब सिर्फ इतने रूपए में खरीद सकेंगे हार्ले बाइक

नई दिल्ली :- हार्ले-डेविडसन बाइक के चाहने वालों की देश में कोई कमी नहीं है। हालांकि, बहुत सारे लोग इसकी अधिक कीमत के कारण अभी तक खरीद नहीं पा रहे थे। हालांकि, अब उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारत और अमेरिका के बीच आज से ट्रेड डील के लिए  तीन-दिवसीय वार्ता शुरू हुई है। इसमें भारत अमेरिका के कई सामानों आयात शुल्क कम कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत हार्ले-डेविडसन बाइक समेत अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की पर भी टैरिफ घटाने का ऐलान कर सकता है। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद दुनिया में ट्रेड वॉर छिड़ा हुआ है। ट्रंप भारत पर भी टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे चुके हैं। इसको देखते हुए भारत और अमेरिका में वर्ता चल रही है। इसमें भारत अमेरिका को राहत देने के लिए कई सामानों पर आयात शुल्क में कटौती कर सकता है। इसके चलते हार्ले-डेविडसन बाइक और बॉर्बन व्हिस्की की कीमत में बड़ी कमी आ सकती है।

पहले भी घटाया गया है टैक्स 

भारत ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद हार्ले-डेविडसन बाइक पर आयात शुल्क 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया था। बॉर्बन व्हिस्की पर आयात शुल्क को पिछले दिनों 150 फीसदी से घटाकर 100 फीसदी कर दिया गया था। अब दोनों पर लगने वाले टैक्स में और कटौती की तैयारी है। इससे व्हिस्की और बाइक और सस्ती हो जाएगी। इसके साथ भारत इलेक्ट्रिक कार भी टैक्स घटाने का फैसला ले सकता है। इसका फायदा एलन मस्क और उनकी कंपनी टेस्ला को होगा। टेस्ला लंबे समय से भारत में एंट्री मारने की तैयारी में है। हालांकि, टैक्स के चलते वह अब तक फैसला टालती रही है। अब ट्रंप के आने के बाद से स्थिति बदली है।

कई देशों के साथ हुए समझौते 

भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के साथ इस तरह के समझौते किए हुए हैं। जहां अमेरिका ने कुछ औद्योगिक वस्तुओं, वाहन, शराब और कृषि जैसे क्षेत्रों में अधिक बाजार पहुंच की मांग की है वहीं भारत कपड़ा जैसे श्रम-बहुल क्षेत्रों के लिए शुल्क में कटौती पर विचार कर सकता है। लिंच की यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर जवाबी सीमा शुल्क लगाने की घोषणा के बीच हो रही है। ट्रंप ने दो अप्रैल से यह शुल्क लगाने की घोषणा की है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रंप की घोषणा के बीच मार्च की शुरुआत में वाशिंगटन की यात्रा की थी। उन्होंने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के साथ बातचीत की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top