Auto News:1 लीटर पेट्रोल में कितना दौड़ेगी न्यू मारुति डिजायर? सामने आ गई इसके रियल वर्ल्ड माइलेज की डिटेल

Auto News: मारुति सुजुकी की न्यू जेन डिजायर को भारतीय बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये देश की नंबर-1 सेडान है। ये कंपनी की पहली ऐसी कार भी है जिसे ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीदा सकता है। नए मॉडल का डिजाइन और फीचर्स काफी शानदार है। ये देखने में खूबसूरत है। साथ ही, इसमें बेस्ट माइलेज के साथ छोटी सनरूफ भी मिलती है। ऐसे में अब इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट की रियल वर्ल्ड माइलेज की डिटेल सामने आई है।

सबसे पहले बात करें इसके इंजन स्पेसिफिकेशन की तो नई डिजायर के 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन द्वारा ऑपरेटेड है, जो 80bhp और 112Nm टॉर्क पैदा करता है। CNG वर्जन में इंजन 69bhp और 102Nm का जनरेट करता है। इस मिल में एक आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर्स भी मिलता है। इसके अलावा, गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT शामिल हैं। पेट्रोल AMT वर्जन के लिए दावा किए गए फ्यूल इफिसियंसी के आंकड़े 25.71kmpl हैं।

डिजायर के माइलेज की डिटेल
बात करें इसके शहर में मिलने वाले माइलेज की शहर में 78.3Km की दूरी तय करने में इसने 5.55 लीटर पेट्रोल की खपत की। यह 14.1Km प्रति लीटर है, जो कार के हल्के वजन (970 किलोग्राम) की वजह से बहुत बढ़िया है। इसके विपरीत, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ने 12.7Km प्रति लीटर दिखाया, जो उम्मीद से कम था। बात करें हाईवे पर मिलने वाले माइलेज की तो 4.16 लीटर फ्यूल की खपत करते हुए 80.8Km की दूरी तय की। डिजायर ने 19.42Km प्रति लीटर का प्रभावशाली माइलेज दिया। MID ने 18.5Km प्रति लीटर का कम इंडिकेशन दिखाया, जिसे हमने अपने लंबे समय के इस्तेमाल में भी देखा है। हालांकि, डिजायर में 37 लीटर का फ्यूल टैंक है। फुल टैंक पर 500Km से अधिक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

न्यू जेन मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

अपडेट की गई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ सबसे अलग है। हालांकि, इसका सिल्हूट पिछले मॉडल जैसा ही है। इस सेडान की शोल्डर लाइन अब ज्यादा उभरी हुई है। अन्य फीचर्स में शार्क फिन एंटीना, बूट लिड स्पॉइलर और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी Y-आकार की LED टेललाइट्स शामिल हैं।

डिजायर के इंटीरियर में बेज और ब्लैक थीम और डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड एक्सेंट हैं। यह एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के लिए वायरलेस कम्पैटिबिलिटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ एयर कंडीशनिंग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। मारुति सुजुकी की रिवाइज्ड कॉम्पैक्ट सेडान में रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट में पहली बार) समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top