Auto News: किआ इंडिया की नई बी-एसयूवी सीरॉस को भारतीय बाज़ार में ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। 3 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू होने के बाद से अब तक 20,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। इस एसयूवी की शुरुआती क़ीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह कई इंजन और ट्रैंस्मिशन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है।
- 20,000 बुकिंग्स का आंकड़ा किया पार
- हाल ही में हुई है लॉन्च
किआ ने बुकिंग डेटा जारी किया है, जिसमें 38% ग्राहक ऑटोमैटिक वेरीएंट्स को पसंद कर रहे हैं। वहीं, पेट्रोल और डीज़ल वर्ज़न्स का बुकिंग रेशियो 67:33 का है, जिससे पता चलता है कि ग्राहकों को पेट्रोल मॉडल ज़्यादा पसंद आ रही है।
किआ सीरॉस के 46% ग्राहक इसके टॉप वेरीएंट को ख़रीद रहे हैं, जो इस एसयूवी के प्रीमियम फ़ीचर्स और सेग्मेंट-बेस्ट टेक्नोलॉजी की लोकप्रियता को दिखाता है। इसके अलावा, कलर ऑप्शन्स में भी कुछ ख़ास ट्रेंड देखने को मिला है।
ग्राहकों के बीच ग्लेशियर वाइट पर्ल (32%), ऑरोरा ब्लैक पर्ल (26%) और फ्रॉस्ट ब्लू (20%) सबसे ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं। किआ ने सीरॉस को छह वेरीएंट्स और आठ रंग विकल्पों में पेश किया है, जिससे ग्राहकों को अपनी पसंद के अनुसार मॉडल चुन सकते हैं।
किआ सीरॉस दो इंजन और तीन ट्रैंस्मिशन ऑप्शन्स के साथ आती है, जिससे ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का विकल्प मिलता है। इसके अलावा, कंपनी जल्द ही इसका एक्स-लाइन वेरीएंट भी लॉन्च करने वाली है, जिसकी जानकारी किआ की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।