मारुति ने किया दावा 1 लीटर पेट्रोल में 25.71Km दौड़ेगी ये कार, लेकिन बस इतना ही निकला असली माइलेज

नई दिल्ली :- देश के सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर का एक-तरफ दबदबा है। इसके नए मॉडल की डिमांड काफी ज्यादा है। खास बात ये है कि अपने सेगमेंट में कोई दूसरा मॉडल इसके आसपास भी नहीं टिकता। नई डिजायर में नया 1197cc, थ्री-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82hp का पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह यूनिट 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ उपलब्ध है। ऐसे में अब ऑटोकार इंडिया ने इसके पेट्रोल-AMT वर्जन की रियल माइलेज टेस्ट के आंकड़े जारी किए हैं।

मारुति का दावा है कि AMT वर्जन की ARAI-रेटेड फ्यूल इफिसियंसी 25.71kpl है। हालांकि, रियल टेस्टिंग के दौरान इसका औसता माइलेज 15.41Kmpl रहा। डिजायर ने शहर में 11.61Kmpl का माइलेज दिया। जबकि, हाईवे पर कार ने 19.22Kmpl का माइलेज दिया। यानी कंपनी द्वारा किए गए दावे की तुलना में इसका माइलेज 10.3Kmpl कम निकला। वैसे, कार का माइलेज उसकी ड्राइविंग कंडीशन पर डिपेंड करता है। हालांकि, इसके दावा किए गए और रियल माइलेज के बीच बड़ा अंतर देखने को मिला।

मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

नई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ सबसे अलग है। हालांकि, इसका सिल्हूट पिछले मॉडल जैसा ही है। इस सेडान की शोल्डर लाइन अब ज्यादा उभरी हुई है। अन्य फीचर्स में शार्क फिन एंटीना, बूट लिड स्पॉइलर और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी Y-आकार की LED टेललाइट्स शामिल हैं। डिजायर के इंटीरियर में बेज और ब्लैक थीम और डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड एक्सेंट हैं। यह एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के लिए वायरलेस कम्पैटिबिलिटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ एयर कंडीशनिंग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। मारुति सुजुकी की रिवाइज्ड कॉम्पैक्ट सेडान में रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट में पहली बार) समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

नई डिजायर में स्विफ्ट से लिया गया 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह यूनिट 80bhp का मैक्सिमम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसे LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top