अब सिर्फ इतनी डाउन पेमेंट पर आपके हाथ में होगी Mahindra Bolero की चाबी, बाद मे भरनी होगी सिर्फ 7000 रुपये किस्त

नई दिल्ली :- इंडियन मार्केट में महिंद्रा की कारों को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी की कारों में से एक महिंद्रा बोलेरो भी है, जोकि एक 7-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.91 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप महिंद्रा की इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार में पूरा पेमेंट न करके इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं. इस कार को खरीदने के लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. आइए आपको कार के डाउन पेमेंट और ईएमआई का पूरा हिसाब बता देते हैं.

हर महीने देनी होगी इतनी EMI

महिंद्रा बोलेरो तीन वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में शामिल है. अगर आप इस गाड़ी के B4 डीजल वेरिएंट को खरीदते हैं तो इस कार की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 11.26 लाख रुपये के करीब होगी. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको बैंक से 10.13 लाख रुपये का लोन मिलेगा. बैंक इस लोन पर ब्याज लगाएगी. ये लोन आप कितने साल के लिए लेते हैं, इस हिसाब से हर महीने कुछ हजार रुपये आपको बैंक में EMI के रूप में जमा करने होंगे. महिंद्रा बोलेरो खरीदने के लिए आपको कम-से-कम 1.13 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इस लोन पर अगर बैंक 9 फीसदी की ब्याज लगाता है और आप ये लोन चार साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 25,206 रुपये ईएमआई एक रूप में जमा करने होंगे.

पांच और छह साल की EMI का ये रहा हिसाब

अगर आप महिंद्रा की ये कार खरीदने के लिए पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज लगने पर आपको हर महीने करीब 21 हजार रुपये भरने होंगे. अगर यही लोन छह साल के लिए लिया जाता है तो बैंक में हर महीने 9 फीसदी की ब्याज से 18,258 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top