नई दिल्ली :- इंडियन मार्केट में इस हैचबैक की शुरूआती कीमत 5.64 लाख रुपये एक्स शोरूम है। वहीं, इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 7.37 लाख रुपये एक्स शोरूम है। सेलेरियो CNG मॉडल की कीमत 6.90 लाख रुपये एक्स शोरूम है। कंपनी इसे LXI, VXI और ZXI जैसे वेरिएंट्स में बेचती है।

इंजन और माइलेज
मारुति सेलेरियो हैचबैक में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 66 bhp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका CNG मॉडल का पावर आउटपुट 56.7 PS और 82 Nm है। कंपनी इसेक पेट्रोल मॉडल को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में बेचती है। हालांकि, CNG के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। मारुति का दावा है कि नई सेलेरियो का पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट 25.24 KMPL और पेट्रोल-AMT वेरिएंट 26.68 KMPL तक का माइलेज देती है। जबकि CNG मॉडल 34.43 किमी/किग्रा तक क्लेम्ड माइलेज देने में सक्षम है। मारुति सेलेरियो के VXI CNG मॉडल 32 लीटर का फ्यूल टैंक और करीब 7 किलोग्राम CNG टैंक कैपिसिटी के साथ उपलब्ध है। मान लीजिए, आप इसके दोनों टैंक को फुल कराते हैं, तो आसानी से 1000 KM से ज्यादा की यात्रा कर सकते हैं।
फीचर्स और सेफ्टी
Maruti Suzuki Celerio में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, Key-लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड तौर 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, रिवर्स पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। मारुति सुजुकी सेलेरियो कॉम्पैक्ट हैचबैक, जिसके चलते इसे शहरों में भी आसानी से चलाया जा सकता है। अगर आप भी कम बजट में अच्छा माइलेज और 6 एयरबैग सेफ्टी चाहते हैं, तो इस गाड़ी पर विचार कर सकते है।