देश लाखो रुपये सस्ती मिल रही है देश की पहली छोटी EV, 230 km रेंज के साथ मिलते हैं ये फीचर्स

नई दिल्ली :- एमजी मोटर इंडिया ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी मॉडल्स के लिए डिस्काउंट का ऐलान किया है. ऐसे में देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर कार कॉमेट ईवी पर भी शानदार डिस्काउंट मिल रहा है. इलेक्ट्रिक कार को इस महीने खरीदने पर 45 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल जाएंगे. कॉमेट EV को चार वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इसमें एग्जीक्यूटिव, एक्सक्लूसिव और 100-ईयर एडिशन शामिल हैं. कंपनी ने जनवरी में इसकी कीमतों में भी बदलाव किए हैं. एमजी कॉमेट का डिजाइन वूलिंग एयर EV से मिलता है. कॉमेट EV की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है. कॉमेट का व्हीलबेस 2010mm है और टर्निंग रेडियस सिर्फ 4.2 मीटर है.

MG Comet EV के फीचर्स और रेंज

एमजी कॉमेट ईवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 17.3 kWh का बैटरी पैक प्रदान कराया है. यह कार 42 पीएस की पावर के साथ 110 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करती है. इसके अलावा इस कार में 3.3 किलोवॉट का चार्जर दिया गया है जिसकी मदद से यह कार 5 घंटों में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.

ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में मिलते हैं ये फीचर्स

एमजी कॉमेट ईवी का ये ब्लैकस्टॉर्म एडिशन मैकेनिकली स्टैंडर्ड मॉड की तरह ही है. इस गाड़ी में 17.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इस ईवी में लगी इलेक्ट्रिक मोटर से 42 hp की पावर मिलती है और 110 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार की MIDC रेंज 230 किलोमीटर है. एमजी की ये पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के साथ लाया गया है. इसके अलावा एमजी के सभी ICE पावर्ड मॉडल्स के ब्लैकस्टॉर्म वर्जन आ चुके हैं.

कॉमेट ईवी के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में डुअल 10.25-इंच की स्क्रीन दी गई है, जिनमें से एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है. इस गाड़ी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के फीचर्स दिए गए हैं. गाड़ी में कनेक्टेड कार फीचर्स भी शामिल हैं. इस कार में रियर पार्किंग कैमरा और सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top