Auto News: मारुति सुजुकी लगातार भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता बन रही है। एक बार फिर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 1,60,000 से ज्यादा कार की बिक्री करके टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि बीते महीने मारुति सुजुकी को कुल 1,60,791 नए ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान मारुति सुजुकी की कार बिक्री में सालाना आधार पर महज 0.32 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2024 में मारुति सुजुकी को कुल 1,67,271 नए ग्राहक मिले थे।

निर्यात में आई 7 पर्सेंट से ज्यादा गिरावट
दूसरी ओर मासिक आधार पर मारुति सुजुकी की कार बिक्री में 7.38 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। बता दें कि जनवरी, 2025 में मारुति सुजुकी को डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 1,73,599 ग्राहक मिले थे। वहीं, बीते महीने मारुति के कार एक्सपोर्ट में भी गिरावट देखी गई। बीते महीने मारुति ने कुल 25,021 यूनिट कारों का निर्यात किया। जबकि फरवरी, 2024 में यह आंकड़ा 28,927 यूनिट था। इस दौरान सालाना आधार पर एक्सपोर्ट में 13.50 पर्सेंट की गिरावट हुई
कुछ ऐसी रही बिक्री
अगर डिटेल वाइज बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी की मिड–साइज सेडान सियाज को कुल 1,097 नए ग्राहक मिले। जबकि वैन सेगमेंट में एक बार फिर मारुति सुजुकी ईको ने 11,000 से ज्यादा कार की बिक्री करके टॉप पोजीशन हासिल किया। दूसरी ओर ऑटो और एस–प्रेसो जैसे मिनी सेगमेंट की कारों को 10,226 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बलेनो, सिलेरियो, डिजायर और स्विफ्ट जैसी कारों को 72,000 से ज्यादा खरीददार मिले। वहीं, यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मारुति को 65,000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा।