लंबे अरसे से यह SUV बनी नंबर वन, अकेले ने 48% कर मार्केट पर जमाया कब्जा

नई दिल्ली :- भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज (4.4 to 4.7m) एसयूवी की डिमांड हमेशा रहती है। अगर बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एक बार फिर महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान कुल 13,618 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। हालांकि, बीते महीने सालाना आधार पर स्कॉर्पियो की बिक्री में 9.52 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2024 में यही आंकड़ा 15,051 यूनिट था। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।

एक्सयूवी 700 को मिला सेकंड पोजीशन

बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी 700 रही। महिंद्रा एक्सयूवी 700 को इस दौरान कुल 7,468 नए ग्राहक मिले। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा XEV 9e रही। महिंद्रा XEV 9e को इस दौरान कुल 2,205 नए ग्राहक मिले। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा सफारी रही। टाटा सफारी ने इस दौरान कुल 1,562 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

पांचवें नंबर पर रही हैरियर

दूसरी ओर पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा हैरियर रही। टाटा हैरियर ने इस दौरान कुल 1,376 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई अल्काजर रही। हुंडई अल्काजार ने इस दौरान कुल 1,264 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में एमजी हेक्टर रही। एमजी हेक्टर ने इस दौरान कुल 515 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

सिर्फ 2 यूनिट बिकी टिगुआन

बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर जीप कंपास रही। जीप कंपास ने इस दौरान कुल 120 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई टक्सन रही। हुंडई टक्सन ने इस दौरान कुल 73 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में फॉक्सवैगन टिगुआन रही। फॉक्सवैगन टिगुआन ने इस दौरान सिर्फ 2 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top