लॉन्च होते ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आया ग्राहकों का दिल, धड़ाधड़ मिली 50 हजार से ज्यादा बुकिंग

नई दिल्ली :- अल्ट्रावायलेट ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर टेसेरैक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी। अब कंपनी ने बताया है कि उसे 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। अल्ट्रावायलेट ने पहले स्लॉट के बाद एक्स्ट्रा 30,000 बुकिंग के लिए टेसेरैक्ट की 1.2 लाख रुपए की कीमत बढ़ा दी है। भारतीय बाजार में ये अपने तरह का अनोखा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ये स्लाइलिश और बल्की नजर आता है। टेसेरैक्ट की डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी। कंपनी ने इसे 3 कलर ऑप्शन डेजर्ट सैंड, सोनिक पिंक और स्टील्थ ब्लैक में पेश किया है। अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट को तीन बैटरी ऑप्शन 3.5kWh, 5kWh और 6kWh मिलेंगे। वहीं, इसमें 20.1bhp पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। इसमें फुल हेलमेट रखने के लिए 34 लीटर अंडरसीट स्टोरेज भी दिया गया है।

डिस्क ब्रेक सेटअप के साथ 14-इंच के पहिए

ब्रांड ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई फीचर्स से लैस किया है। एक्सेसरीज की सूची में आगे और पीछे कैमरे के साथ दोहरे रडार शामिल हैं जो ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ओवरटेक अलर्ट और टक्कर अलर्ट को सक्षम करते हैं। इसके अलावा, इसमें फ्लोटिंग DRLs के साथ डुअल LED-प्रोजेक्टर हेडलैंप और कनेक्टिविटी सूट और राइड एनालिटिक्स के साथ एक बड़ा TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें कीलेस एक्सेस, पार्क असिस्ट, हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और भी बहुत कुछ मिलता है। टेसरैक्ट में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक सेटअप के साथ 14-इंच के पहिए दिए हैं। इसके सेफ्टी नेट में डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं।

1 thought on “लॉन्च होते ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आया ग्राहकों का दिल, धड़ाधड़ मिली 50 हजार से ज्यादा बुकिंग”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top