ऑटो News: अभी 5 दिन पहले ही निसान मैग्नाइट के CNG मॉडल के लॉन्च होने की खबर आई थी। अब इस में नया अपडेट ये आया है कि इसे इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। यानी अगले महीने से ग्राहक मैग्नाइट CNG खरीद पाएंगे। खास बात ये है कि मैग्नाइट में CNG को डीलर-लेवल एक्सेसरी किट के तौर पर फिक्स किया जाएगा। यह कुछ समय पहले ही इसकी सहयोगी कार कंपनी रेनो ने काइगर, ट्राइबर और क्विड के साथ भी शुरू किया है। इस CNG किट पर 1 साल की डीलर वारंटी भी दी जाएगी।
ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मैग्नाइट को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ केवल 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही CNG किट के साथ पेश किया जाएगा, जो रेनो काइगर CNG की तरह ही है। मैग्नाइट के CNG वर्जन से 18 से 22Km/Kg तक का माइलेज मिलने की उम्मीद है। हालांकि, CNG किट के साथ पावर और टॉर्क आउटपुट सहित दूसरे स्पेसिफिकेशन की डिटेल अभी उपलब्ध नहीं हैं।
मैग्नाइट CNG पर वही वारंटी होगी जो निसान रेगुलर SUV के लिए स्टैंडर्ड तौर पर देता है। यानी इस पर 3 साल या 1,00,000 किमी की वारंटी मिलती है। इसके अलावा, डीलर CNG किट के लिए 1 साल की वारंटी भी देगा। डीलर यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इस कन्वर्जन को दिखाने के लिए गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को भी अपडेट किया जाए।
रेनो काइगर के लिए CNG किट की कीमत उसके नॉर्मल ट्रिम से 79,500 रुपए ज्यादा है। वहीं, मैग्नाइट CNG के लिए भी इसी तरह के प्रीमियम की उम्मीद है। CNG किट डीलरों को Uno मिंडा ग्रुप द्वारा सप्लाई किया जाएगा। यह देखा जाना बाकी है कि CNG किट पूरे लाइन-अप में पेश की जाएगी या केवल चुनिंदा ट्रिम्स पर भी मिलेगी। फिलहाल इसे लेकर कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।