इलेक्ट्रिक बाइक लवर्स को खूब पसंद आ रही है Revolt बाइक की ये 5 खूबियां, धड़ाधड़ हो रही है बुक

नई दिल्ली :- सबसे पहले बात आती है कि आखिरकार रिवोल्ट मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल दिखने में कैसी है तो आपको बता दें कि स्लीक डिजाइन वाली आरवी ब्लेजएक्स दिखने में स्टाइलिश और आकर्षक है। आरवी1 प्लैटफॉर्म पर बेस्ड इस बाइक की लंबाई 2040 एमएम, चौड़ाई 710 एमएम और ऊंचाई 1073 एमएम है। इसके 17 इंच के बड़े पहिये और 790 मिमी की सीट हाइट इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। एलईडी हेडलाइट और टेललाइट के साथ ही टर्न इंडिकेटर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। स्टर्लिंग सिल्वर ब्लैक और एक्लिप्स रेड ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में आपको यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल पसंद आएगी।

डिस्प्ले IoT इनेबल्ड

आजकल मोटरसाइकल में फीचर्स को लेकर ग्राहक काफी संवेदनशील हो गए हैं और उन्हें लेटेस्ट फीचर्स चाहिए। ऐसे में रिवोल्ट मोटर्स ने भी अपनी ब्रैंड व्यू आरवी ब्लेजएक्स को फीचर लोडेड रखा है। रिवोल्ट की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में आपको 6-इंच का एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है, जिसमें इनबिल्ट जीपीएस के साथ ही 4G टेलिमैटिक्स मिल जाता है। आप इस डिस्प्ले में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, राइडिंग मोड, बैटरी स्टेटस, डिस्टेंस टू एंप्टी समेत और भी जरूरी जानकारियां मिलती हैं। यह डिस्प्ले IoT इनेबल्ड भी है और आप अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के जरिये आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। आरवी ब्लेज एक्स में आपको ओटीएस अपडेट्स की सुविधा मिल जाती है। बाद बाकी आपको जियो-फेंसिंग जैसे बेहद जरूरी फीचर आपको इसमें मिल जाते हैं।

इस बाइक में 120 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से निकाल सकते हैं।

रिवोल्ट आरवी ब्लेजएक्स के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में आपको 3.24 kWh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जो कि IP67 रेटेड है, यानी गर्मी, सर्दी और बरसात में इसकी बैटरी सुरक्षित रहती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक की रेंज देती है और हमारा मानना है कि आप इस बाइक में 120 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से निकाल सकते हैं।रिवोल्ट आरवी ब्लेजएक्स में 4 किलोवॉट का मोटर लगा है, जो कि 45 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क और दमदार एक्सेलेरेशन देता है। इसका चेन ड्राइव सिस्टम इसे शहरी सड़कों के साथ-साथ लंबी यात्राओं के लिए भी उपयुक्त बनाता है। रिवोल्ट आरवी ब्लेजएक्स की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसमें आपको ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे 3 राइडिंग मोड के साथ ही रिवर्स मोड भी मिल जाता है, जिससे आपका राइडिंग एक्सपीरियंस शानदार और सुलभ हो जाता है।

रिवोल्ट आरवी ब्लेज एक्स की सीट कंफर्टेबल है और आप लंबी यात्रा के दौरान भी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करते हैं। इसमें पीलियन राइडर के लिए ग्रैब हैंडल भी दिया गया है। रिवोल्ट की यह बाइक अच्छे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। इसमें आपको साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और साड़ी गार्ड मिल जाते हैं। बाद बाकी आप ऐक्सेसरीज के रूप में लेग गार्ड समेत अपनी जरूरत के हिसाब से और भी चीजें लगवा सकते हैं।रिवोल्ट आरवी ब्लेज एक्स में डुअल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जो बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करते हैं। बाद बाकी इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर मिल जाते हैं। इसमें फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और अंडर-सीट चार्जर कंपार्टमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे स्टाइल और प्रैक्टिकलिटी का बेहतरीन बैलेंस बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की पेलोड कैपेसिटी 250 किलोग्राम है, जिसका मतलब है कि आप आराम से दो लोग और सामान लेकर सफर कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top