नई दिल्ली :- हीरो स्प्लेंडर प्लस इंडियन मार्केट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर मोटरसाइकिल है। कंपनी स्प्लेंडर को कई वेरिएंट में बेचती है। हीरो के लाइनअप में शामिल डिस्क ब्रेक से लैस Splendor+ XTEC मॉडल काफी पॉपुलर हो रहा है। अगर आप भी डिस्क ब्रेक वाली स्प्लेंडर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। इस आर्टिकल में हम Hero Splendor Plus XTEC Disc की ऑन-रोड कीमत, डाउन-पेमेंट और EMI का कैलकुलेशन लेकर आए हैं। इससे आपको स्पलेंडर के लिए बजट बनाने में काफी सुविधा होगी।
घरेलू बाजार में डिस्क ब्रेक वाली स्पलेंडर प्लस की एक्स शोरूम कीमत 84 हजार रुपये है। अगर आप राजधानी दिल्ली में इसे खरीदेंगे तो करीब 97 हजार रुपये चुकानी होगी। इसमें लगभग 7 हजार रुपये RTO चार्ज और 6 हजार रुपये इंश्योरेंस अमाउंट शामिल है। आप इसे वन टाइम पेमेंट या फिर लोन लेकर भी खरीद सकते हैं। मान लीजिए आप Splendor Plus XTEC Disc मॉडल के लिए 10 हजार रुपये Down Payment करते हैं और बचे हुए 87 हजार बैंक से Bike Laon के रुप में लेते हैं।
अगर आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर की बदौलत बैंक से 9 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिल जाता है, तो 36 महीने तक करीब 2,800 रुपये EMI चुकाने होंगे। वहीं, लोन की अवधि 42 महीने करने पर EMI की राशि घटकर 2,400 रुपये हो जाएगी। कितना भरना होगा ब्याज: Hero Splendor Plus XTEC Disc मॉडल के लिए 87 हजार रुपये लोन लेते हैं, तो तीन साल के अंदर आपको ब्याज सहित लगभग एक लाख रुपये चुकाने होंगे। इसमे डाउन-पेमेंट की राशि जोड़ दी जाए, तो यह मोटरसाइकिल 1.10 लाख रुपये की पड़ेगी।