नई दिल्ली :- भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट में कई ऑटोमेकर अपनी कई गाड़ियों को पेश करती है। इस सेगमेंट में Maruti Suzuki की तरफ से Wagon R को ऑफर किया जाता है। अगर आप Maruti Suzuki Wagon R के बेस वेरिएंट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको Maruti Wagon R के बेस वेरिएंट LXI (Petrol) को लोन यानी फाइनेंस पर खरीदने की पूरी जानकारी दे रहे हैं। अगर आप इसे खरीदने के लिए दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने जा रही है, तो आपको कितना लोन लेना पड़ेगा और आपको हर इसके लिए हर महीने कितनी EMI यानी किस्त देनी पड़ेगी।

Maruti Wagon R Price
Maruti Wagon R को बेस वेरिएंट के रूप में LXI (Petrol) को ऑफर किया जाता है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5,64,500 रुपये (5.64 लाख रुपये) है। इसकी ऑन रोड कीमत 6,14,762 रुपये (22,580 रुपये RTO, 27,682 रुपये इंश्योरेंस और बाकी सभी चीजें मिलाकर) पहुंच जाती है।
दो लाख Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर आप Maruti Wagon R के बेस वेरिएंट को खरीदने का प्लान रहे हैं और इसके लिए आप दो लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं। इतना डाउन पेमेंट करने के बाद आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी से 4,14,762 रुपये (4.14 लाख रुपये) का लोन लेना पड़ेगा। अगर आप यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिलता है और वो भी 7 साल के लिए, तो आपको यह हर महीने इसके लिए 8,610 रुपये EMI यानी किस्त के रूप में देनी पड़ेगी।
कितनी महंगी पड़ेगी कार
Maruti Wagon R को खरीदने के लिए अगर आप यह लोन नौ फीसद की दर पर सात साल के लिए लेते हैं, तो आपको कुल 1,01,825 रुपये (1.01 लाख रुपये) ब्याज के रूप में देना पड़ेगा। जिसके बाद आपको Maruti Wagon R का बेस वेरिएंट LXI (Petrol) कुल (1.01 लाख रुपये इंट्रेस्ट रेट और 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट मिलाकर) 7,16,587 रुपये (7.16 लाख रुपये) की पड़ेगी।
Maruti Wagon R के फीचर्स
- कीमत: एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 7.47 लाख रुपये तक है।
- वेरिएंट: Wagon R को चार वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus है।
- कलर ऑप्शन: सॉलिड व्हाइट, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटालिक गैलेंट रेड, पर्ल मेटालिक नटमेग ब्राउन, पर्ल मेटालिक पूलसाइड ब्राउन, पर्ल ब्लूइश ब्लैक और दो डुअल-टोन रंग विकल्प: पर्ल मेटालिक गैलेंट रेड विद पर्ल ब्लूइश ब्लैक रूफ और मेटालिक मैग्मा ग्रे विद पर्ल ब्लूइश ब्लैक रूफ
- इंजन: इसे 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.2-लीटर NA इंजन 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका CNG वर्जन 57 PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- ट्रांसमिशन: इसके दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। इसका सीएनजी वर्जन केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
- माइलेज: इसका 1-लीटर वाले इंजन का MT 24.35 kmpl, AMT 25.19 kmpl और CNG 33.48 km/kg का माइलेज देती है। वहीं, इसका 1.2-लीटर वाले इंजन का MT 23.56 kmpl और AMT 24.43 kmpl का माइलेज देती है।
- फीचर्स: इसमें 7-इंच इंफोटेनमेंट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।