ये पांच नए स्कूटर माइलेज और फीचर्स में है सबके बाप, चेक करे इस महीने के टॉप 5 स्कूटर

नई दिल्ली :- भारत में हर महीने लाखों लोग नया स्कूटर खरीदते हैं और इसके पीछे बड़ी वजह ये है कि स्कूटर ना केवल किफायती होते हैं, बल्कि इनकी माइलेज भी अच्छी होती हैं। अब जो लोग एक लाख रुपये से कम बजट में अच्छा स्कूटर खरीदने की सोचते हैं तो उनके पास होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर जैसे टॉप सेलिंग प्रोडक्ट के साथ ही सुजुकी ऐक्सेस, हीरो डेस्टिनी और होंडा डियो जैसे धांसू स्कूटर मिल सकते हैं।

सुजुकी एक्सेस 125 अपने परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों के लिए जाना जाता है। वहीं, टीवीएस जुपिटर एक बेहद पॉपुलर स्कूटर है, जो अपने माइलेज और आराम के लिए जाना जाता है। यामाहा फसिनो 125 अपने स्टाइलिश डिजाइन और माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के लिए जाना जाता है। वहीं, होंडा एक्टिवा 6G भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक है। यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देता है। आप भी अगर बढ़ती महंगाई में पैसे बचाना चाहते हैं और अपने लिए एक लाख रुपये से कम दाम में धांसू माइलेज वाले स्कूटर के विकल्प देख रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

1. होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G)

इंजन- 109.51 सीसी
माइलेज- 59.5 किलोमीटर प्रति लीटर
टॉप स्पीड- 85 kmph
ऑन-रोड कीमत- 91,198 रुपये से लेकर 97,806 रुपये तक

2. टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)

इंजन- 113.3 सीसी
माइलेज- 48 किलोमीटर प्रति लीटर
टॉप स्पीड- 82 kmph
ऑन-रोड कीमत- 88,561 रुपये से लेकर 1.06 लाख रुपये तक

3. सुजुकी ऐक्सेस 125 (Suzuki Access 125)

इंजन- 124 सीसी
माइलेज- 45 किलोमीटर प्रति लीटर
टॉप स्पीड- 90 kmph
ऑन-रोड कीमत- 99,000 रुपये से शुरू

4. होंडा डियो (Honda Dio)

इंजन- 109.51 सीसी
माइलेज- 50 किलोमीटर प्रति लीटर
टॉप स्पीड- 83 kmph
ऑन-रोड कीमत- 87,064 रुपये से शुरू होकर 98,867 रुपये तक

5. यामाहा फसीनो 125 (Yamaha Fascino 125)

इंजन- 125 सीसी
माइलेज- 69 किलोमीटर प्रति लीटर
टॉप स्पीड- 90 kmph
ऑन-रोड कीमत- 95,041 रुपये से शुरू

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top