Hero Splendor या Honda Shine मे ये बाइक देगी बेहतर माइलेज, गलती से भी इसे ना करे खरीद

नई दिल्ली :-  हीरो स्प्लेंडर प्लस और होंडा शाइन दोनों ही बाइक कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने का दावा करती हैं. भारतीय बाजार में इन दोनों बाइक्स की खूब डिमांड है. मिडिल क्लास लोगों के लिए डेली अप-डाउन का जरिया भी ये मोटरसाइकिल हैं. लेकिन हीरो और होंडा की इन दोनों बाइक में कौन सी मोटरसाइकिल ज्यादा माइलेज देती है, यहां जानिए.

Hero Splendor Plus की पावर

हीरो स्प्लेंडर प्लस में एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये मोटरसाइकिल फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है. हीरो की इस बाइक की टॉप-स्पीड 87 kmph है. इस मोटरसाइकिल में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है.

Honda Shine की पावर

होंडा शाइन में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है. होंडा की इस बाइक में लगे इंजन से 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक के इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन लगा है. होंडा शाइन की टॉप-स्पीड 102 kmph है. ये बाइक PGM-Fi फ्यूल सिस्टम के साथ आती है.

Splendor Plus और Shine की माइलेज

हीरो और होंडा की बाइक्स की माइेज की बात करें तो स्प्लेंडर प्लस की माइलेज शाइन की तुलना में ज्यादा है. हीरो स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. वहीं होंडा शाइन 55 kmpl की माइलेज देती है.

Hero या Honda, किसकी बाइक सस्ती?

हीरो-होंडा की बाइक्स में स्प्लेंडर प्लस की कीमत कम है. हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस 77,176 रुपये से शुरू है. स्प्ललेंडर प्लस के चार वेरिएंट बाजार में हैं. वहीं होंडा शाइन के दो वेरिएंट मार्केट में शामिल हैं. इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 83,251 रुपये से शुरू है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top