Auto News: फॉर्च्यूनर बनाने वाली कंपनी के कारों की हाई डिमांड, बीते महीने 13% बढ़ी बिक्री

Auto News: दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में ताबड़तोड़ कार की बिक्री की। बता दें कि बीते महीने टोयोटा ने सालाना आधार पर 13 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 28,414 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक एक साल पहले यानी फरवरी, 2024 में यही आंकड़ा 25,220 यूनिट था। इस बिक्री में 26,414 यूनिट योगदान डोमेस्टिक मार्केट जबकि 2,000 यूनिट एक्सपोर्ट रहा। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।

कुछ ऐसी रही है बिक्री

पिछला साल टोयोटा के लिए शानदार रहा है। बता दें कि अप्रैल, 2024 से फरवरी, 2025 के बीच टोयोटा ने कुल 3,06,105 यूनिट कारों की बिक्री की है। जबकी FY2024 की इसी अवधि में यह आंकड़ा कुल 2,36,332 यूनिट रहा। बता दें कि सालाना आधार पर इस बिक्री में 30 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। इस बिक्री में एक बड़ा हिस्सा टोयोटा की पॉपुलर एमपीवी और एसयूवी का रहा।

इन कारों की अच्छी है डिमांड

मार्केट में इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हाइडर, ग्लैंजा और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडलों की अच्छी डिमांड बनी हुई है। जबकि टोयोटा ने भारी डिमांड को देखते हुए लैंड क्रूजर 300 की बुकिंग फिर से खोल दी है। दूसरी ओर टैसर और ग्लैंजा जैसे कॉम्पैक्ट मॉडल की बिक्री भी अच्छी रही है। बता दें कि टोयोटा इस साल के अंत में भारत में अर्बन क्रूजर बीईवी पेश करने जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top