महिंद्रा ने शुरू की अपनी इस 682 km रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, केवल ये है एक्स-शोरूम कीमत

नई दिल्ली :- महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने हाल में ही लॉन्च हुई अपनी इलेक्ट्रिक कार BE 6e की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके अलावा, कंपनी ने XEV 9e की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। बता दें कि यह इलेक्ट्रिक 5-सीटर एसयूवी महिंद्रा के INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। भारतीय मार्केट में ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है। आइए जानते हैं ईवी के फीचर्स और बैटरी रेंज के बारे में विस्तार से।

धांसू हैं कार के फीचर्स

दूसरी ओर डिजाइन के तौर पर ईवी में हेडलैंप के चारों ओर C-साइज के LED DRLs, यूनिक ग्लास रूफ, ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इल्यूमिनेटेड लोगो, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, सीट अपहोल्स्ट्री, 19-इंच के अलॉय व्हील और अडैप्टिव सस्पेंशन दिया गया है। जबकि कार के केबिन में वायरलेस डिवाइस चार्जिंग, 7-एयरबैग, एक हेड-अप डिस्प्ले, ट्विन स्क्रीन और एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

682 किमी का मिलता है रेंज

पावरट्रेन के तौर पर महिंद्रा BE 6e में 59 kWh और 79 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। दोनों को फास्ट चार्जिंग के लिए डिजाइन किया गया है जो 175 kW चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बता दें कि 79 kWh बैटरी पैक से लैस BE 6e फुल चार्ज करने पर 682 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top