फिर से सड़कों के साथ दिलों पर राज करने आ रही है Royal Enfield Classic 650, यहाँ से चेक करे लॉन्च डेट और कीमत

नई दिल्ली :- Royal Enfield अपनी 650cc रेंज का लगातार विस्तार कर रही है और अब कंपनी Classic 650 Twin को भारतीय बाजार में 27 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। यह Royal Enfield की छठी 650cc बाइक होगी, जो Interceptor 650, Continental GT 650, Super Meteor 650, Shotgun 650 और Bear 650 के बाद आएगी।

क्लासिक डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स

इस बाइक का लुक 350cc क्लासिक मॉडल जैसा ही होगा। इसमें राउंड हेडलैंप, पोजिशन लाइट्स, रेट्रो-स्टाइल इंडिकेटर्स और टीयरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके अलावा, इसमें बड़ा एनालॉग क्लस्टर और ट्रिपर मीटर भी दिया जाएगा। क्लासिक अपील को बनाए रखने के लिए बाइक में वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जिसमें फ्रंट में 19-इंच और रियर में 18-इंच का टायर होगा।

मजबूत फ्रेम और बेहतरीन सस्पेंशन

Royal Enfield Classic 650 Twin का फ्रेम, सब-फ्रेम और स्विंगआर्म Shotgun 650 से लिया गया है। इसमें फ्रंट में 43mm टेलीस्कोपिक शोवा फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे। ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और सुरक्षा के लिए ड्यूल-चैनल ABS स्टैंडर्ड मिलेगा।

पावरफुल इंजन और शानदार परफॉर्मेंस

इसमें 647cc का एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 7,250rpm पर 46.4hp की पावर और 5,650rpm पर 52.3Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स होगा, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलेगा, जो स्मूथ राइडिंग अनुभव देगा।

किससे होगा मुकाबला?

लॉन्च के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला BSA Goldstar 650 जैसी प्रीमियम बाइक्स से होगा। Royal Enfield Classic 650 Twin भारतीय बाजार में एक रेट्रो-थीम्ड मॉडर्न क्रूजर के तौर पर पेश की जाएगी, जो क्लासिक डिजाइन और दमदार इंजन का शानदार कॉम्बिनेशन ऑफर करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top