पाकिस्तान में अमीर लोग ही खरीद सकते है मारुति ऑल्टो, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

नई दिल्ली :- मारुति ऑल्टो K10 की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपए है। जबकि पाकिस्तान में इसकी कीमत 23.31 लाख रुपए है। यानी पाकिस्तान में ये कार भारत की तुलना में 5.51 गुना ज्यादा महंगी है। बता दें कि पाकिस्तान में मारुति नहीं बल्कि सुजुकी अपनी कार बेचती है। इसकी लाइनअप में वैगनआर, स्विफ्ट जैसे मॉडल भी शामिल हैं। वहीं, एवरी, रवि और कल्टस जैसे कुछ अलग मॉडल भी मिलते हैं।

सुजुकी बेचती है कार

मारुति ऑल्टो K10 की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपए है। जबकि पाकिस्तान में इसकी कीमत 23.31 लाख रुपए है। यानी पाकिस्तान में ये कार भारत की तुलना में 5.51 गुना ज्यादा महंगी है। बता दें कि पाकिस्तान में मारुति नहीं बल्कि सुजुकी अपनी कार बेचती है। इसकी लाइनअप में वैगनआर, स्विफ्ट जैसे मॉडल भी शामिल हैं। वहीं, एवरी, रवि और कल्टस जैसे कुछ अलग मॉडल भी मिलते हैं। इन कारों की कीमतों के अंतर को जानने से पहले ये भी समझना होगा कि भारत की करेंसी पाकिस्तान की तुलना में काफी मजबूत है। यानी हमारा 1 रुपया, पाकिस्तान के 3.21 पाकिस्तान रुपए के बराबर है। यानी अगर आप पाकिस्तान में भारतीय रुपए से ऑल्टो K10 खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 7.26 लाख रुपए खर्च करने होंगे। यानी भारत की तुलना में 3 लाख रुपए से ज्यादा है।

महज 600cc का इंजन

भारत और पाकिस्तान में बिकने वाले एक जैसे मॉडल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस में भी बड़ा अंतर है। जैसे पाकिस्तान में आज भी पुरानी ऑल्टो बेची जा रही है। इसमें महज 600cc का इंजन मिलता है। जबकि भारत में न्यू नॉर्म्स के हिसाब से ऑल्टो 800 को बंद कर दिया है। यहां ऑल्टो K10 बेची जाती है, जिसमें 1.0 लीटर का इंजन मिलता है। पाकिस्तान में बिकने वाले दूसरे मॉडल के फीचर्स भी भारतीय बाजार में मिलने वाली कारों की तुलना में काफी कम है। भारत में 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड कर दिया गया है। जिसके बाद कई ऑटोमेकर लगातार अपनी 6 एयरबैग दे रहे हैं। जबकि, पाकिस्तान में सेफ्टी को लेकर अभी भी ऐसे कोई नियम नहीं है।

कीमत (PKR) 23.31 लाख

ऑल्टो (AGS) की पाकिस्तान में कीमत (PKR) 23.31 लाख है। जबकि पाकिस्तान में भारतीय रुपए में कीमत 7.26 लाख है। इसकी भारत में कीमत (INR) 4.23 लाख है। वहीं दोनों का अंतर (INR) 3.03 लाख है। EVERY की पाकिस्तान में कीमत (PKR) 27.49 लाख है। जबकि पाकिस्तान में भारतीय रुपए में कीमत 8.56 लाख है। वैगनआर (AGS) की पाकिस्तान में कीमत (PKR) 32.14 लाख है। जबकि पाकिस्तान में भारतीय रुपए में कीमत 10 लाख है। इसकी भारत में कीमत (INR) 5.65 लाख है। वहीं दोनों का अंतर (INR) 4.35 लाख है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top